गुमला के गर्व की पहचान बनी शुभांगी, पीएम मोदी के सामने रखेंगी ‘विकसित भारत’ पर विचार, जानें प्रेरणादायक कहानी

0
7



Last Updated:

National Youth Festival 2025: गुमला जिले की बेटी शुभांगी सौरव ने झारखंड और गुमला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने विचार रखेंगी. वर्तमान विकास के…और पढ़ें

गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल और पिछड़ा इलाका में शामिल है. यह जिला अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल रहा है. इसके बावजूद निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. वहीं अभी भी जिले के कई गांव अपने मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद हमारे जिले के लोगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जिले से खेल के अलावा पढ़ाई, फैशन शो, डांस, बैंड, परेड आदि अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और अपना लोहा मनवा रहे हैं. इसी कड़ी में गुमला के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है. हमारे देश की राजधानी नई दिल्ली के भारतमंडपम में 10 से 12 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के अंतर्गत ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ आयोजित किया जा रहा है. इसमें जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड निवासी सुदेश सौरव सिंह और सुषमा सिंह की पुत्री शुभांगी क्षितिजा सौरव ‘विकास भी विरासत भी’ विषय पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपना विचार रखेगी.

बताते चलें कि शुभांगी क्षितिजा वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) वाराणसी में बीए ऑनर्स की छात्रा है. शुभांगी लगातार दूसरे वर्ष युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम के लिए चयनित हुई है. शुभांगी की इस उपलब्धि ने बीएचयू के साथ – साथ पूरे राज्य और जिले का मान बढ़ाया है. शुभांगी को इस बार प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपने विचार व्यक्त करने का गौरव प्राप्त होगा.

यह अवसर देशभर के प्रतिभावान युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका प्रदान करता है. शुभांगी ने इस महोत्सव के चयन के दूसरे चरण में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. बताते चलें कि शुभांगी विकास भी विरासत भी विषय पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संगम पर आधारित है.

विश्वविद्यालय युवा महोत्सव मेंस्वर्ण पदक
उन्होंने भारत के प्राचीन मूल्यों और वर्तमान विकास के साथ इनके सामंजस्य पर अपनी दृष्टि प्रस्तुत करेगी. शुभांगी के पिता सुदेश सौरव ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे गर्व का क्षण है. शुभांगी की यह उपलब्धि सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी. बताते चलें कि शुभांगी ने नवंबर 2024 में आयोजित क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव मेंस्वर्ण पदक जीत कर मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में भी चयनित हुई है, जिसमें वे बीएचयू का प्रतिनिधित्व करेंगी.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को सशक्त बनाना और उनके विचारों को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है. शुभांगी की यह भागीदारी ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी. यह महोत्सव न केवल युवाओं को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘नए भारत’ के निर्माण में युवा पीढ़ी की भागीदारी को भी प्रोत्साहित करना है, जिससे विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने में भी बल मिलेगा.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here