जीवन बीमा के पैसे के लिए पति ने कराई पत्नी की हत्या, 17 महीने बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

0
13


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीवन बीमा के पैसे के लिए एक महिला की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई. इस वारदात को महिला के पति ने तीन लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया. अब 17 महीने बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति फरार चल रहा है. 

पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को हत्या में शामिल होने के आरोप में कुलदीप सिंह, वकील आलोक निगम और दीपक वर्मा को गिरफ्तार किया है. लखनऊ के कंचनपुर मटियारी निवासी 32 वर्षीय अभिषेक शुक्ला ने साल 2022 में 28 वर्षीय पूजा यादव से शादी की थी. 

ये अभिषेक शुक्ला की दूसरी शादी थी. उसने अपनी पहली पत्नी के जीवित रहते हुए जीवन बीमा के पैसे हड़पने के लिए दूसरी शादी की थी. शादी के एक साल के भीतर ही उसने 10 लाख रुपए का लोन लिया. अपनी पत्नी के नाम पर किश्त पर छह गाड़ियां खरीदी. इनमें चार कार और दो बाइक हैं.

इसके साथ ही आरोपी पति ने पत्नी के नाम पर 50 लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी भी खरीदी. इसके बाद उसकी हत्या की साजिश रचने लगा. इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश करने लगा. 20 मई, 2023 को पूजा का ससुर राम मिलन उसको दवा खरीदने के बहाने घर से बाहर ले गया. 

पहले से तय साजिश के तहत सड़क पर एक कार पूरा को रौंदती हुई निकल गई. उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से कार चालक दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभिषेक शुक्ला और उसके पिता राम मिलन फरार हो गए. इधर पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लग गईं.

नवंबर, 2023 में अभिषेक शुक्ला पत्नी की जीवन बीमा पॉलिसी को भुनाने गया. कंपनी को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ तो उसने पुलिस को उसके आने की सूचना दे दी. कार चालक के फोन कॉल डिटेल की जांच करने पर पूजा के पति अभिषेक और ससुर राम मिलन से उसकी बातचीत के सबूत मिले थे.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here