Home Hindi Latest News नहीं मिली नौकरी, तो युवक ने शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज सालाना कर रहा लाखों की कमाई

नहीं मिली नौकरी, तो युवक ने शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज सालाना कर रहा लाखों की कमाई

नहीं मिली नौकरी, तो युवक ने शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज सालाना कर रहा लाखों की कमाई

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: फिरोजाबाद के शिवांग गुप्ता ने ग्रेजुएशन के बाद नोएडा में आठ इंटरव्यू दिए लेकिन सफलता नहीं मिली. फिरोजाबाद लौटकर डेढ़ लाख में चूड़ियों का बिजनेस शुरू किया और आज वह सालाना लाखों की कमाई कर रहे हैं….और पढ़ें

X

युवा

युवा चूड़ी व्यापारी 

हाइलाइट्स

  • शिवांग गुप्ता ने नौकरी न मिलने पर चूड़ियों का बिजनेस शुरू किया.
  • डेढ़ लाख में शुरू किया बिजनेस, अब सालाना लाखों की कमाई.
  • शिवांग की दुकान पर कांच, लाख, मैटल की चूड़ियां मिलती हैं.

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : नौकरी में सफलता हासिल करने के लिए देश के युवा अच्छी पढाई के लिए घर से दूर चले जाते हैं, लेकिन हर किसी को नौकरी में सफलता नहीं मिलती. लगातार नौकरी में असफल होने के बाद युवा टूट जाते हैं, लेकिन कुछ युवा नौकरी न मिलने पर निराश नहीं होते और अपना अलग रास्ता चुन लेते हैं. ऐसा ही कुछ यूपी के फिरोजाबाद में देखने को मिल रहा है. यहां एक युवा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद नौकरी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो घर वापस आकर खुद का बिज़नेस शुरु कर दिया. एक साल में ही युवा को कारोबार अच्छा चलने लगा. आज इस युवक की इनकम नौकरी से अच्छी हो रही है.

ग्रेजुएशन के बाद नोएडा जाकर दिए आठ इंटरव्यू, नहीं मिली सफलता तो शुरु किया बिजनेस

फिरोजाबाद के गली बोहरान में कांच और मैटल की फैंसी चूड़ियों का बिजनेस करने वाले युवा शिवांग गुप्ता ने लोकल 18 से जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश शुरु की. फिरोजाबाद में नौकरी न मिलने पर उसने नोएडा जाकर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिए. नोएडा में अलग-अलग आठ कंपनियों में इंटरव्यू दिए, लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली. इसके बाद युवक ने हिम्मत से काम लिया और वापस घर आकर चूड़ी के काम को शुरु किया. युवक ने फैंसी और नई नई डिजाइन के साथ एक अच्छी दुकान खोली. जिसमें युवक को शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना प़ड़ा. लेकिन धीरे धीरे काम चलने लगा. ग्राहकों को युवक ने अच्छे आइटम दिए, जिसके बाद उसकी दुकान पर लोग आने लगे.

डेढ़ लाख रुपए में शुरु किया बिजनेस, अब हो रही है अच्छी कमाई

चूड़ियों का व्यापार करने वाले शिवांग गुप्ता ने कहा कि उसने कांच की चूड़ियों के व्यापार को लगभग डेढ़ लाख रुपए में शुरु किया था. युवक ने कांच के अलावा अन्य आइटमों जैसे लाख की चूड़ियां, कंगन, मैटल के कंगन, पीतल की चूड़ियां आदि को भी बेचना शुरु किया. युवक ने एक साल में अपना अच्छा बिजनेस स्थापित कर लिया है. यह युवक फुटकर और थोक की रेट में अपना सामान पूरे देश में बेचता है. जिससे उसकी महीने की 30 हजार तक कमाई हो जाती है.

homebusiness

नहीं मिली नौकरी, तो युवक ने शुरू किया यह काम,आज सालाना कर रहा लाखों की कमाई

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here