Home Hindi Latest News ‘बहू किसी और के साथ रहना चाहती थी…’ मानव शर्मा सुसाइड केस में पिता का छलका दर्द, बोले- फंसाने की दी थी धमकी!

‘बहू किसी और के साथ रहना चाहती थी…’ मानव शर्मा सुसाइड केस में पिता का छलका दर्द, बोले- फंसाने की दी थी धमकी!

‘बहू किसी और के साथ रहना चाहती थी…’ मानव शर्मा सुसाइड केस में पिता का छलका दर्द, बोले- फंसाने की दी थी धमकी!

[ad_1]

UP News: आगरा में टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा (Manav Sharma) के सुसाइड केस नए खुलासे हो रहे हैं. परिवार का आरोप है कि मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. बता दें कि सुसाइड से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया, जिसमें कई बातें कहीं. मानव के पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं, उन्होंने कहा कि बहू किसी और के साथ रहना चाहती थी, वह परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे चुकी थी.

दरअसल, बीते 24 फरवरी को 28 वर्षीय मानव शर्मा ने एक वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया था. मानव शर्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर मुंबई में कार्यरत थे. आत्महत्या से पहले मानव ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा किए गए उत्पीड़न का दर्द बयां किया.

वीडियो में मानव को रोते हुए सुना जा सकता है कि सॉरी मम्मी, सॉरी पापा, मैं जा रहा हूं. मर्द भी बहुत अकेले होते हैं, कोई उनके बारे में भी सोचे… मैंने पहले भी सुसाइड की कोशिश की, लेकिन अब और सहन नहीं कर सकता. वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें: ‘सुसाइड की वजह निकिता के अफेयर्स नहीं बल्कि…’, मानव शर्मा की बहन का चौंकाने वाला खुलासा

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को बरहन में हुई थी. शादी के बाद बहू मानव के साथ मुंबई चली गई. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर झगड़े बढ़ने लगे. वह आए दिन लड़ाई करने लगी और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. उन्होंने कहा कि बहू अपने किसी दोस्त के साथ रहना चाहती थी.

मानव की बहन ने आजतक और इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि उनके भाई की आत्महत्या का कारण सिर्फ भाभी के अफेयर नहीं थे, बल्कि तलाक के जटिल कानूनी पक्ष भी थे. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में मेरे भाई को पता चला कि भाभी के किसी और से संबंध हैं.

एक महिला ने मानव को इस बारे में जानकारी दी थी. जब मानव को यह सब पता चला तो उसने उस वक्त भी आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद मानव के माता-पिता मुंबई गए और दोनों को समझाया था. फिर आपसी सहमति से तय हुआ था कि वे तलाक लेंगे, लेकिन जब मानव को यह एहसास हुआ कि तलाक लेना आसान नहीं होगा, तो वह तनाव में आ गया था.

आगरा लौटने के बाद की घटनाएं

23 फरवरी 2025 को मानव और उसकी पत्नी मुंबई से आगरा आए थे. अगले दिन उन्हें तलाक की प्रक्रिया के लिए वकील से मिलना था, लेकिन मानव की पत्नी ने मानव को अपने मायके बुला लिया. वहां ससुरालवालों ने मानव को धमकाया और उससे कहा कि तलाक आसान नहीं होगा. पिता नरेंद्र शर्मा के मुताबिक, जब मानव अपनी पत्नी को छोड़ने गया, तो वहां उसके ससुरालवालों ने उसे धमकी दी. अगले दिन सुबह 5 बजे उसने फांसी लगा ली.

मानव की पत्नी ने मानव पर क्या आरोप लगाए?

मानव की पत्नी ने भी अपना पक्ष रखा है. मानव पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं, लेकिन मानव की बहन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो खुद को नुकसान पहुंचा सकता है, वह किसी और पर हाथ कैसे उठा सकता है? मेरे भाई ने हमेशा उसका (मानव की पत्नी) का साथ दिया, वह उसके साथ रसोई में भी हाथ बंटाता था.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here