Home Hindi Latest News मिलिए उस महिला से जिसने ठुकरा दिया था रतन टाटा का बिजनेस ऑफर, एक साल में कमाए 2300 करोड़ रुपये

मिलिए उस महिला से जिसने ठुकरा दिया था रतन टाटा का बिजनेस ऑफर, एक साल में कमाए 2300 करोड़ रुपये

0
मिलिए उस महिला से जिसने ठुकरा दिया था रतन टाटा का बिजनेस ऑफर, एक साल में कमाए 2300 करोड़ रुपये

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. टाटा समूह के दिवंगत चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को उनकी दूरदर्शी और पारखी नजर के ल‍िए जाना जाता है. इसके साथ ही उनके परोपकारी व्‍यक्‍त‍ित्‍व से भी लोग भली भांति‍ पर‍िच‍ित हैं. यही वजह है क‍ि जब साल 2022 में भारत के सबसे बड़े पैकेज्ड मिनरल वाटर ब्रांड बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने अपना व्यवसाय बेचना चाहा तो रतन टाटा ने उसे खरीदने के ल‍िए हाथ आगे बढ़ाया.

रमेश चौहान को ‘एक्वा किंग’ के नाम से जाना जाता है. इसलिए जब उन्‍होंने अपना ब‍िजनेस बेचने की बात कही तो सभी को हैरानी हुई. दअसल, रमेश चौहान बढती उम्र के साथ अब रोजमर्रा की व्यावसायिक गतिविधियों को संभालना नहीं चाहते थे और उनकी इकलौती संतान, जयंती चौहान, कंपनी चलाने में दिलचस्पी नहीं रखतीं. इसल‍िए वो अपना व्यवसाय उचित मूल्य पर बेचने को तैयार थे. चौहान की घोषणा ने बाजार में हलचल मचा दी. क्योंकि बिसलेरी ब्रांड को खरीदने के लिए कई संभावित खरीदार लाइन में लग गए, जिसने लगभग 55 वर्षों तक भारत के पैकेज्ड पेयजल बाजार पर राज किया, वह ब‍िकने वाला था.

यह भी पढें : आनंद महिंद्रा के बाद कौन संभालेगा उनका अरबों डॉलर का ब‍िजनेस? मह‍िंद्रा ने द‍िया ये जवाब

द‍िग्‍गज कंपन‍ियों ने द‍िए ऑफर 
पेप्सी और टाटा जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों ने बिसलेरी को खरीदने का प्रस्ताव दिया. ब‍िसलेरी की भारतीय पैकेज्ड वाटर सेक्टर में 32% हिस्सेदारी है. इस कंपनी ने भारत में करीब 122 प्लांट खोले हैं. इसके 4,500 से ज्‍यादा ड‍िस्‍ट्र‍िब्‍यूटर हैं.

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने ब‍िसलेरी के ल‍िए 7,000 करोड़ रुपये की पेशकश की. ये एक अच्‍छी कीमत थी, लेकिन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया और कंपनी की कमान खुद संभालने का फैसला क‍िया.

बिसलेरी के कारोबार को अपने हाथ में लेने के बाद जयंती चौहान ने अपने पिता की कंपनी में नई जान फूंक दी. उनकी कंपनी का मुनाफा कई गुना हो गया. साल 2022-23 में जयंती के नेतृत्व में बिसलेरी इंटरनेशनल ने 2,300 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हास‍िल क‍िया.

कौन है जयंती चौहान ?
जयंती, बिसलेरी इंटरनेशनल के फाउंडर रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं. जयंती का जन्म दिल्ली में हुआ था, जहां उन्होंने अपनी स्‍कूल की पढाई पूरी की और उसके आगे की पढाई मुंबई से की. जयंती ने बाद में, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) से ग्रेजुएशन किया. 

Tags: Business news, Success Story, Womens Success Story

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here