यूपी: कटेहरी उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, सपा ने चुनाव आयोग से की सरकारी अधिकारी की शिकायत

0
4


कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शनिवार को सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पति और सपा सांसद लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एडीओ पंचायत अकबरपुर का एक फोटो लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. दरअसल, कटेहरी के प्रभारी जलशक्ति मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह एडीओ पंचायत की एक फोटो वायरल है, जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है. 

इस फोटो में अकबरपुर विकास खंड में तैनात एडीओ पंचायत (सहायक विकास अधिकारी) अकबरपुर हंस प्रकाश सिंह उर्फ प्रभात सिंह कटेहरी के प्रभारी प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंत्री के साथ प्रचार में गांव गांव घूम रहे अकबरपुर विकास खंड में तैनात एडीओ की इस तस्वीर को लेकर सपा सांसद ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की बात कही है. उन्होंने आरपो लगाया है कि प्रशासन सपा प्रत्याशी के साथ भेदभाव कर रहा है.

बता दें कि कटेहरी उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी लगातार जिला प्रशासन पर पक्षपात करने एक आरोप लगा रही है. इतना ही नहीं, सपा के राष्ट्रिय महासचिव शिवपाल यादव भी इसी मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से मिल चुके हैं. सपा का आरोप है कि भाजपा उपचुनाव में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रही है. इन्ही आरोपों के बीच जब यह फोटो वायरल हुई तो सांसद लालजी वर्मा ने X पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील है. 
 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here