शेयर बाजार (Stock Market) में बीते आठ कारोबारी दिनों से गिरावट का दौर जारी है और आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के ये सिलसिला थमने के संकेत मिल रहे हैं. विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है और इसका दबाव बाजार पर लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार की बात करें, तो जहां एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, तो वहीं Gift Nifty भी बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आ रहा है.
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव
बात करें, एशियाई मार्केट की तो जापान का निक्केई जहां फ्लैट स्तर पर कारोबार कर रहा है, तो वहीं साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.18 फीसदी की तेजी लेकर ट्रेड कर रहा है. हांगकांग का हैंगसैंग भी शुरुआती कारोबार में ही मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा. इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है और ये खबर लिखे जाने तक 47 अंक की तेज के साथ 22,977.50 पर ट्रेड कर रहा था.
बीते शुक्रवार को इतना टूटा था बाजार
शेयर बाजार में बीते सप्ताह लगातार गिरावट के साथ कारोबार होता नजर आया था. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे. एक ओऱ जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 199.76 अंक की गिरावट के साथ 75,939.21 पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 102 अंक फिसलकर 22,929.25 पर बंद हुआ था.
विदेशी निवेशकों की बेरुखी का असर
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे का सबसे बड़ा कारण इस समय विदेशी संस्थागत निवेशकों की बेरुखी नजर आ रही है. दरअसल, FIIs का भारतीय शेयर बाजारों से पैसे निकालने का सिलसिला लगातार जारी है और सिर्फ फरवरी महीने के 14 दिनों में ही निवेशकों ने 23,242 करोड़ रुपये की निकासी की है.