सास का आइडिया बहू को बना रहा मालामाल, शुरू किया यह बिजनेस, महिलाओं में है खूब डिमांड

0
9


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Success Story : पूर्णिया की पूजा सिंह ने सास रुकमणि सिंह के आईडिया और पति से मिली पॉकेटमनी से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया. आज उनकी ज्वेलरी की डिमांड पूर्णिया और आसपास के जिलों में है.

X

सास की आईडिया से बदली बहु की किस्मत, बेच रही ट्रेंडिंग आर्टिफिशियल ज्वैलेरी

हाइलाइट्स

  • पूजा सिंह ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया.
  • सास के आईडिया और पति की पॉकेटमनी से बिजनेस शुरू किया.
  • पूजा की ज्वेलरी की डिमांड पूर्णिया और आसपास के जिलों में है.

पूर्णिया : पूर्णिया की पूजा बताती है की शादी के बाद अपने ससुराल में खाली समय बर्बाद करना ठीक ना लगा. एक दिन उनकी बातों-बातों में कहा कि आज कल के बदलते जमाने के अनुसार महिलाओं की पसंद को देखते हुए ट्रेंडिंग आर्टिफिशियल ज्वैलेरी बेचने की बात कही, जिससे आत्मनिर्भर होने के साथ लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

आज तक आपने अक्सर सास बहू की नोंक झोंंक के बारे में लेकिन आज हम आपको एक अलग ही बात बताएंगे. जब एक सास का आईडिया बहू की किस्मत बदल दिया. वहीं सास की आईडिया से आज उसकी बहू अपनी एक अलग पहचान बना ली है. दरअसल, पूर्णिया के डीआईजी चौक समीप रहने वाली राजवाडी इमिटेशन ज्वेलरी एंड चिकनकारी के प्रोपराइटर पूजा सिंह है, जिन्होंने अपनी सास के आईडिया और अपने पति से पॉकेटमनी लेकर अपनी आर्टिफिशियल ज्वैलेरी बिजनेस की शुरुआत की, जिसकी डिमांड आज पूर्णिया सहित आस पास के जिले मे खूब हो रही है.

सास की आईडिया और पति से पॉकेट मनी लेकर शुरू किया बिजनेस
पूर्णिया की रहने वाली आत्मनिर्भर महिला राजवाडी इमिटेशन ज्वेलरी एंड चिकनकारी के प्रोपराइटर पूजा ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कि उसने अपनी बीएससी आईआईटी करने के बाद उनके परिवार वालों की मर्जी से शादी होने के बाद जब वो अपने ससुराल आई तो कुछ दिन हंसी खुशी मे बीता लेकिन कुछ दिनों बाद फिर खाली समय व्यतीत करना मुश्किल होता था. फिर उसी दौरान एक दिन उनके सास रुकमणि सिंह ने उन्हें कारोबारी बन आत्मनिर्भर होने की सलाह दी और महिलाओं के लिए ट्रेंडिंग फैशन के मुताबिक आर्टिफिशियल ट्रेंडिंग सेट राजवाड़ी और चिकेनकारी ज्वैलेरी सेट बेच आतमनिर्भर बनने को कहा.

फिर क्या उन्होंने इसकी बिजनेस की शुरुआत करने को सोचा और अपने पति से पॉकेटमनी ₹5000 से आर्टिफिशियल ज्वैलेरी की शुरुआत की. अब उसके इस ज्वैलेरी की डिमांड पूर्णिया सहित आस पास के जिले में खूब होने लगी है.वही पूजा बताती हैं कि उनके पास सभी आर्टिफिशियल ट्रेंडिंग साड़ी सेट ज्वैलेरी है जो महिलाओ को खूब पसंद आती हैं.

हालांकि उन्होंने कहा अभी शुरुआती दौर में अब तक दो लोगों को रोजगार दिया है और आने वाला समय में और महिलाओ को भी इससे जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा. वहीं पूजा कहती हैं कि अगर आप पूर्णिया में है तो आप इस आर्टिफिशियल ज्वैलेरी का ऑर्डर इस नंबर पर 7033913721/9801592857 फोन कर सकते है पूर्णिया में आपको इसका मुफ्त डिलीवरी मिलेगा.

खुद आत्मनिर्भर होकर अन्य महिलाओ से भी कर रही अपील
राजवाडी इमिटेशन ज्वेलरी एंड चिकनकारी के प्रोपराइटर पूजा सिंह की सास रुकमणि सिंह एवं उनके पति बिश्वा दीपक ने कहा कि उन्हें अपने पत्नी और बहु पर गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही साथ उन्होंने कहा वैसे महिलाओं को भी आत्मनिर्भर होने का प्रयास जरूर करना चाहिए, जिससे अपने साथ औरों को भी रोजगार मिले.

homebusiness

सास का आइडिया बहू को बना रहा मालामाल, शुरू किया यह बिजनेस, खूब है डिमांड



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here