स्कीइंग के शौकीनों के लिए औली बना स्वर्ग, खुशी से झूमे विदेशी पर्यटक, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड के औली में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है. विंटर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर औली में पिछले कई दिनों से तापमान माइनस में जा रहा है. इस कारण आर्टिफिशियल लेक पूरी तरह से जम गई है. स्कीइंग के शौकीनों के लिए औली इस समय स्वर्ग बना हुआ है. देखें वीडियो.