हार्दिक-दुबे का ‘दोहरा शतक’, धोनी-रोहित का कीर्तिमान, MI vs CSK मैच में बन सकते हैं ये 5 महारिकॉर्ड

0
2


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होना है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच होने वाली इस टक्कर पर हर फैंस की नजर है. लेकिन इस मुकाबले के रोमांच से ज्यादा इस मैच में बनने वाले कई कीर्तिमानों पर लोगों की नजर होगी. ऐसे में आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं…

60 रन बनाते ही रोहित रचेंगे इतिहास

इस सीजन रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा है. लेकिन अगर इस मैच में रोहित शर्मा 60 रन बना लेते हैं तो वो शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. रोहित ने अबतक 258 पारियों में 6710 रन बनाए हैं, जबकि धवन ने 221 पारियों में 6769 रन बनाए हैं. वहीं विराट का आंकड़ा 8 हजार से ज्यादा रनों का है.

धोनी खास लिस्ट में होंगे शामिल

अगर इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 4 छक्के आते हैं तो फिर धोनी टी20 करियर में 350 छक्के पूरे कर लेंगे. धोनी ने अबतक 398 टी20 मैचों में 346 छक्के जड़े हैं और 527 चौके लगाए हैं.

dhoni

जसप्रीत बुमराह करेंगे लसिथ मलिंगा की बराबरी

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगर इस मैच में 3 विकेट झटकने में सफल रहते हैं तो फिर लसिथ मलिंग की बराबरी कर लेंगे. मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट झटके हैं. जबकि बुमराह 136 मैच में 167 विकेट ले चुके हैं. 

शिवम दुबे-हार्दिक पंड्या लगाएंगे दोहरा शतक

इस मैच में सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे के बल्ले से अगर 4 छक्के निकलते हैं तो फिर दुबे टी20 करियर में अपने 200 छक्कों को पूरा कर लेंगे. दुबे ने अबतक टी20 करियर में 196 छक्के और 203 चौके लगाए हैं. 

hardik

वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अगर इस मुकाबले में 2 चौके और लगा देते हैं तो फिर आईपीएल में वो चौकों का दोहरा शतक पूरा कर लेंगे. पंड्या ने अबतक 143 आईपीएल मैच में 198 चौके और 142 छक्के लगाए हैं.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here