शेयर बाजार (Stock Market) के लिए बीता सप्ताह शानदार साबित हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा, तो इस तेजी के चलते मार्केट में लिस्टेड कंपनियों में पैसे लगाने वाले शेयरहोल्डर्स को भी ताबड़तोड़ कमाई हुई. Sensex की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में उछाल आया और खासतौर पर बैंकिंग स्टॉक्स में तूफानी तेजी दिखी. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दो बैंकों के निवेशकों ने 5 दिन में ही 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए.
सेंसेक्स ने रच दिया ये इतिहास
सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार में आई तेजी के बारे में, तो बता दें कि पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 फीसदी की बढ़त में रहा. आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Sensex 1,359.51 अंक जबर्दस्त उछाल के साथ 84,544.31 के लेवल पर क्लोज हुआ, इससे पहले इसने 1,509.66 अंक चढ़कर 84,694.46 का अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था. इस बीच सेंसेक्स की टॉप-10 में से छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू संयुक्त रूप से 1,97,734.77 करोड़ रुपये बढ़ी.
इन दो बैंकों के निवेशक मालामाल
बीते सप्ताह अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराने के मामले में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) टॉप पर रहे. एक ओर जहां आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट वैल्यू (ICICI Bank MCap) बढ़कर 9,44,226.88 करोड़ रुपये हो गई और इस हिसाब से निवेशकों की दौलत महज पांच दिन में ही 63,359.79 करोड़ रुपये बढ़ गई, तो वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार वैल्यू (HDFC Bank Market Cap) 58,569.52 करोड़ रुपये बढ़कर 13,28,605.29 करोड़ रुपये हो गई.
एयरटेल से Reliance तक ने कराई कमाई
शेयर बाजार में बीते सप्ताह के कारोबार के दौरान कमाई कराने वाली अन्य कंपनियों में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी शामिल रही और Airtel Market Cap 44,319.91 करोड़ रुपये बढ़कर 9,74,810.11 करोड़ रुपये हो गया. एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट वैल्यू में 19,384.07 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इसका मार्केट कैप (Reliance MCap) बढ़कर 20,11,544.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप (HUL Market Cap) 10,725.88 करोड़ रुपये बढ़कर 7,00,084.21 करोड़ रुपये, ITC Market Cap 1,375.6 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,43,907.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Tata की इस कंपनी को तगड़ा घाटा
बाजार में तेजी का जहां छह टॉप कंपनियों को फायदा हुआ, तो वहीं चार कंपनियों ने इस तेजी का फायदा नहीं उठा पाया. नुकसान उठाने वाली कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड रही और TCS Market Cap 85,730.59 करोड़ रुपये घटकर 15,50,459.04 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इंफोसिस की वैल्यू में 15,861.16 करोड़ रुपये की गिरावट आई और Infosys MCap कम होकर 7,91,438.39 करोड़ रुपये पर आ गया.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC Market Cap में भी कमी दर्ज की गई और ये 14,832.12 करोड़ रुपये घटकर 6,39,172.64 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप (SBI Market Cap) 7,719.79 करोड़ रुपये घटकर 6,97,815.41 करोड़ रुपये पर आ गया.
रिलायंस का नंबर-1 पर कब्जा बरकरार
हफ्तेभर में मार्केट कैप में उतार-चढ़ाव के बाद अगर देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की टॉप-10 लिस्ट पर नजर डालें, तो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है. वहीं इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)