Home Hindi Latest News iPhone 17 Air में मिलेंगे दमदार फीचर्स, होगा अब तक का सबसे पतला ऐपल फोन

iPhone 17 Air में मिलेंगे दमदार फीचर्स, होगा अब तक का सबसे पतला ऐपल फोन

iPhone 17 Air में मिलेंगे दमदार फीचर्स, होगा अब तक का सबसे पतला ऐपल फोन

[ad_1]

Apple इस साल एक नया iPhone लॉन्च कर सकता है, जो अब तक किसी लाइन-अप में मौजूद नहीं था. हम बात कर रहे हैं iPhone 17 Air की. वैसे तो कंपनी ने iPhone 16e भी इस साल लॉन्च किया है, जो अब से पहले किसी सीरीज का हिस्सा नहीं रहा है. iPhone 17 Air को कंपनी iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max के साथ लॉन्च करेगी. 

हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. iPhone 17 Air से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स अब तक आ चुकी हैं, जिससे स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास होने वाला है. 

पतला होगा फोन

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 Air में अल्ट्रा थिन डिजाइन मिल सकता है. इस फोन की मोटाई 5.5mm से 6mm के बीच हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये फोन अब तक का सबसे पतला iPhone बन जाएगा. फिलहाल iPhone 6 अब तक का सबसे पतला iPhone है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16e पर डिस्काउंट, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगा ऑफर

पतला होने के बाद भी इस स्मार्टफोन में 48MP का कैमरा होगा. हालांकि, कंपनी इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा दे सकती है, जो इसके प्राइस पॉइंट के हिसाब से संभवतः लोगों को पसंद नहीं आएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें कोई ऑप्टिकल जूम नहीं मिलेगा. कैमरा एक चौड़े रेक्टेंगुलर मॉड्यूल के साथ होगा, जो अब तक के किसी iPhone में देखने को नहीं मिला है. 

दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च 

iPhone 17 Air में A19 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं कंपनी iPhone 17 Pro सीरीज में A19 Pro चिपसेट दे सकती है. इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन को प्रो मॉडल्स के नीचे प्लेस करना चाहती है. यानी ये स्टैंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच में लॉन्च हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: iPhone के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, इतनी बढ़ सकती है कीमत

इसमें 6.6 या 6.7-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जो रेगुलर iPhone के मुकाबले बड़ा होगा. ये फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो बड़ी डिस्प्ले वाला पतला और हल्का फोन चाहते हैं.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐपल एक नए तरीके का iPhone लेकर आ रहा है. इससे पहले कंपनी ने iPhone mini और iPhone Plus वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया है, जिनकी सेल बहुत ज्यादा नहीं हुई है. अब देखना होगा कि Air एडिशन कितना कामयाब होता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here