Rate Cut In US: अमेरिका ने चार साल बाद लिया ये बड़ा फैसला… आज भारत में भी दिखेगा असर!

0
21


अमेरिका (America) से एक बड़ी खबर आई है, जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, US Fed ने करीब चार साल के बाद ब्याज दरों में कटौती (Policy Rate Cut) की है. इससे पहले मार्च 2020 में अमेरिका में पॉलिसी रेट कम किए गए थे. केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 फीसदी की बड़ी कटौती का ऐलान किया है. यूएस के इस कदम का तत्काल असर अमेरिकी बाजारों में तेजी के रूप में दिखाई दिया है. 

अमेरिका में ये हैं नई ब्याज दरें
अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी रेट की समीक्षा के बाद ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इस के बाद US Policy Rate कम होकर अब 4.75 फीसदी से 5 फीसदी के स्तर पर आ गया है. इससे पहले ये लंबे समय से 5.25 फीसदी से 5.5 फीसदी के स्तर के बीच था. यहां बता दें कि दरों में ये कटौती बाजार विशेषज्ञों के अनुमानों के अनुरूप ही है. कुछ एक्सपर्ट्स पॉलिसी रेट में एक चौथाई फीसदी, तो कुछ आधा फीसदी की कटौती का अनुमान जाहिर कर रहे थे. 

महंगाई पर काम जारी, और कटौती संभव
US Fed ने पॉलिसी रेट में कटौती की शुरुआत करते हुए आने वाले दिनों में एक और Rate Cut के संकेत दिए हैं. फेड रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में कमी का ऐलान करने के साथ ही कहा कि ब्याज दर में कटौती को लेकर किसी भी तरह की कोई देरी नहीं की गई है. उन्होंने आगे कहा कि दरें भले ही 50 बेसिस पॉइंट कम की गई हैं, लेकिन महंगाई को लेकर अभी काम खत्म नहीं हुआ है. 

मंदी के संकट की खबरों के बीच केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था (US Economy) मजबूत बनी हुई है और हम इसे ऐसी ही बनाए रखना चाहते हैं. 2024 में America GDP 2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज कर सकती है.

अमेरिकी बाजार का हाल
ब्याज दरों में कटौती के ऐलान से अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. Nasdaq करीब 1 फीसदी की बढ़त में रहा, तो वहीं S&P 500 में भी 0.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि, Dow Jones में मामूली गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, महंगाई के काबू में आने के फेड के भरोसे और ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते भारतीय बाजार में भी उछाल के संकेत मिल रहे हैं. 

अमेरिकी फैसले से और चमक सकता है Gold
अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा लिए गए फैसले का असर न केवल शेयर बाजारों पर, बल्कि सोने की कीमत (Gold Rate) पर भी देखने को मिल सकता है और इसके संकेत भी मिल गए हैं. दरअसल, Policy Rate में 0.50 फीसदी की कटौती के बाद Comex पर गोल्ड रेट में तेजी दर्ज की गई है और दिसंबर 2024 के लिए इसका भाव 2627.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here