Home Hindi Latest News Subedaar Teaser: 68 की उम्र में एक्शन करने को तैयार अनिल कपूर, रिलीज हुआ ‘सूबेदार’ का टीजर

Subedaar Teaser: 68 की उम्र में एक्शन करने को तैयार अनिल कपूर, रिलीज हुआ ‘सूबेदार’ का टीजर

0
Subedaar Teaser: 68 की उम्र में एक्शन करने को तैयार अनिल कपूर, रिलीज हुआ ‘सूबेदार’ का टीजर

[ad_1]

अनिल कपूर बॉलीवुड के सदाबहार सितारों में से एक हैं. वक्त के साथ अनिल मानों और जवान होते जा रहे हैं. उनकी फिटनेस और लुक्स की वजह से किसी के लिए भी इस बात पर भरोसा करना मुश्किल है कि अनिल कपूर 68 साल के हैं. जी हां, आज 24 दिसंबर को अनिल कपूर अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. और अब 68 की उम्र में अनिल एक्शन करने को भी तैयार हैं. जन्मदिन के खास मौके पर उनकी नई फिल्म ‘सूबेदार’ का टीजर रिलीज हो गया है.

रिलीज हुआ सूबेदार का टीजर

फिल्म ‘सूबेदार’ के टीजर में अनिल कपूर को इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. टीजर की शुरुआत लोगों के उनके घर का दरवाजा खटखटाने से होती है. सूबेदार बने अनिल कपूर के घर के बाहर लोगों की भीड़ है. उनकी आवाजें सुनकर लगता है कि वो सभी गुंडे हैं और किसी बात का बदला लेने के लिए आए हैं. जोर-जोर से घर का दरवाजा खटखटाया जा रहा है. कोशिश ये भी है कि दरवाजा तोड़ दिया जाए. फिर भी एक चटखनी के बल पर बंद वो दरवाजा नहीं खुल रहा.

अंदर सूबेदार अपनी कुर्सी को सरकाते हुए दरवाजे के सामने ले आए हैं. उनका मकसद कुर्सी को दरवाजे से अड़ाकर उसे रोकना नहीं है. वो चौड़े होकर दरवाजे के सामने उस कुर्सी को लगाकर बैठ गए हैं. बाहर से तमाम आवाजें उन्हें बुला रही हैं. कोई कह रहा है कि ‘दरकार बैठा है’, तो कोई कहता है ‘सूबेदार बाहर निकल’, कोई कहता है, ‘ऐ फौजी, बड़ा हीरो बन रहा था’… तो एक शख्स आवाज लगाता है ‘ओ चचा…’ सबके ताने सुनने के बाद हमारा हीरो सूबेदार दरवाजे के सामने अपनी बंदूक को ताने इंतजार में बैठा है. उसका मकसद साफ है दरवाजे से जो अंदर आएगा, भून दिया जाएगा.

अनिल कपूर की नई फिल्म ‘सूबेदार’ का ये टीजर वायरल हो गया है. वीडियो देख फैंस का दिल खुश हो गया है. यूजर्स अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. तो वहीं कुछ टीजर की तारीफ कर उसे दमदार बता रहे हैं. ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया से अनिल कपूर की तुलना हो रही है. कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म ‘एनिमल’ से अनिल कपूर के किरदार बलबीर सिंह की याद आ रही है.

फिल्म ‘सूबेदार’ की बात करें तो ये जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. इसे डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने बनाया है. इसके प्रोड्यूसर सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर के साथ-साथ विक्रम मल्होत्रा भी हैं. टीजर से साफ है कि ये फिल्म धुआंधार एक्शन से भरी होगी.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here