गया : एक परिवार के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि उनके दोनों बच्चों का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान में हो जाए. जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा गया के एक परिवार में देखने को मिला है. बहन 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पूरे बिहार में 11वां स्थान लाई तो भाई सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है. हम बात कर रहे हैं गया शहर के नूतन नगर के रहने वाली शिवांगी और शिवम आनंद की. शिवम आनंद हाल ही में आईएमए देहरादून से पास आउट कर लेफ्टिनेंट बने हैं, जबकि बहन शिवांगी जज बनी है. दोनों बच्चों के चयन पर पूरे घर परिवार में खुशी का माहौल है.
दोनों भाई बहन का इस मुकाम तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा है. 15 साल पहले जब दोनो बच्चे छोटे थे तो इनके पिता का निधन हो गया. बावजूद इनके सपने नहीं टूटे और लगातार मेहनत जारी रखी. और दोनों को पहले प्रयास में ही सफलता मिल गई. पिता के मौत के बाद इनकी मां श्वेता चौधरी और दोनो बच्चे अपने ननिहाल मानपुर के लखीबाग में रहने लगे. वहीं से रहकर दोनों ने पढाई पूरी की. शिवांगी की मैट्रिक तक की पढाई गया में ही स्थित नाजेरथ एकाडमी से हुई उसके बाद इंटरमीडिएट की पढाई भी गया के मानव भारती से हुई.
इंटरमीडिएट करने के बाद शिवांगी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पांच वर्षीय बीए एलएलबी और 2 वर्षीय एलएलएम की पढाई पूरी की और ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी में जुट गई. 2024 में पढाई पूरा होते ही पहले ही प्रयास में 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा मे पूरे बिहार में 11 वां स्थान प्राप्त हुआ. जबकि इनके छोटे भाई शिवम आनंद की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नाजेरथ एकेडमी से हुई और उसी वर्ष 2020 में इनका चयन एनडीए में हुआ. 3 साल तक खडकवासला पुणे में रहकर पास आउट किया फिर आईएमए देहरादून में एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 14 दिसंबर को पास आउट हो कर लेफ्टिनेंट बने.
पिता के निधन के बाद इनकी मां और इनके ननिहाल के लोगों ने संभाला और खूब प्यार देकर पढ़ाया लिखाया. इनकी मां श्वेता चौधरी गया के चंदौती में ही कृषि विभाग के जलझाजन विभाग में सामाजिक उत्प्रेरक के पद पर हैं. दोनों बच्चों की सफलता में इनके नाना महेश चौधरी, विजय कुमार, अजय कुमार और पूरे ननिहाल का लोगों का खूब सपोर्ट मिला. लोकल 18 से बात करते हुए परिवार के लोग काफी खुश थे और बताया एक परिवार के लिए इसे बडी बात और क्या हो सकती है कि दोनों बच्चे अच्छी मुकाम हासिल कर लिए हैं. हालांकि शिवम के पिता को याद कर परिवार का लोग थोडा भावुक भी थे.
Tags: Bihar News, Gaya news, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:47 IST