Home Hindi Latest News Success Story: बैंक की नौकरी छोड़ शुरू किया अनोखा बिजनेस…अब कमाती हैं 10 लाख रुपये, देशभर में होती है बिक्री

Success Story: बैंक की नौकरी छोड़ शुरू किया अनोखा बिजनेस…अब कमाती हैं 10 लाख रुपये, देशभर में होती है बिक्री

0
Success Story: बैंक की नौकरी छोड़ शुरू किया अनोखा बिजनेस…अब कमाती हैं 10 लाख रुपये, देशभर में होती है बिक्री

[ad_1]

Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

Success Story: सहाना बैंक में नौकरी करती थीं. लेकिन फिर उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया. अब वो लाखों का मुनाफा कमा रही हैं.

X

सहाना

सहाना चटर्जी 

हाइलाइट्स

  • सहाना चटर्जी ने बैंक की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया.
  • इको फ्रेंडली बैग बनाकर सालाना 10 लाख रुपये कमाती हैं.
  • उनके बैग की कीमत 150 से 1500 रुपये तक है.

Success Story: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए युवा लगातार आगे आ रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली सहाना चटर्जी ने भी नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया. वो आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करती हैं. साल 2022 में उन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया. बिजनेस भी कोई साधारण नहीं था, बल्कि इको फ्रेंडली बैग का था.

पूरे बिजनेस से हर साल इनको पांच लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का मुनाफा हो रहा है. इनकी कंपनी का नाम सजावट है, जिसका टर्नओवर 10 लाख रुपए है.

बैग बनाकर कमाती हैं लाखों
सहाना चटर्जी ने बताया कि महिलाएं जो साड़ियां या सूट पहनती हैं उनके पास पॉकेट नहीं होती. उनके लिए उनका बैग ही सब कुछ होता है, लेकिन कई बार लेदर यानी चमड़े का बैग को जगहों पर नहीं ले जा पाती हैं. जैसे मंदिर और लेदर का बैग पर्यावरण के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है, इसलिए उन्होंने इको फ्रेंडली बैग बनाए.

ज्यादातर बैग को घास से बनाया गया है और या फिर जो कपड़ा वेस्ट होता है उस बचे हुए खराब कपड़े से ही बैग को बनाया जाता है. ताकि पर्यावरण को भी फायदा हो और महिलाएं इसे कहीं पर भी ले जा सकें. यह बैग देखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं लेकिन होते इको फ्रेंडली है.

इसे भी पढ़ें – महिलाओं ने लगाया तगड़ा जुगाड़, गाय के गोबर से किया कुछ ऐसा…अब घर बैठै कमाती हैं लाखों रुपये

सिर्फ 150 से शुरू कीमत
सहाना चटर्जी ने बताया कि उन्होंने अपने बैग की कीमत बहुत ज्यादा नहीं रखी है, इसलिए पूरे देश भर में इसकी बिक्री काफी होती है. जयपुर, राजस्थान और बंगाल के साथ ही गुजरात तक उनके बैग की डिमांड है. दिल्ली एनसीआर में भी होने वाली प्रदर्शनी में वह जाती हैं और अपने बैग को बेचती हैं. बैग की कीमत की बात करें तो मात्र डेढ़ सौ रुपए से लेकर 1500 रुपए तक इनकी कीमत है. आखिरी जो कीमत है वह 1500 रुपए तक ही है. इससे ऊपर उनके बैग नहीं है.

homebusiness

बैंक की नौकरी छोड़ शुरू किया अनोखा बिजनेस…अब कमाती हैं 10 लाख रुपये

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here