Home Hindi Latest News YouTube चैनल, 3 लाख सब्सक्राइबर और ठगी का मास्टर प्लान… 120 छात्रों के साथ फ्रॉड की पूरी कहानी!

YouTube चैनल, 3 लाख सब्सक्राइबर और ठगी का मास्टर प्लान… 120 छात्रों के साथ फ्रॉड की पूरी कहानी!

0
YouTube चैनल, 3 लाख सब्सक्राइबर और ठगी का मास्टर प्लान… 120 छात्रों के साथ फ्रॉड की पूरी कहानी!

[ad_1]

झारखंड के कोडरमा में पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जिसने बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर ठगी की. पुलिस का कहना है कि यह आरोपी यूट्यूब चैनल के जरिए छात्रों को नौकरी का सपना दिखाता था. उसके चैनल पर तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे, जिस पर वह खुद को एक कोचिंग एक्सपर्ट के रूप में पेश करता था. फिलहाल आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, कोडरमा के लोकाई का रहने वाला मुकेश यादव प्रतिष्ठित सेवाओं में भर्ती का झांसा देकर छात्रों को अपने जाल में फंसाता था. वह पढ़ाई और गाइड करने के नाम पर विश्वास जीतने के बाद फर्जी तरीके से एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट देने का वादा करता था.

छात्रों से मोटी रकम वसूली जाती थी. इन सर्टिफिकेट्स में बारकोड होते थे, जिन्हें स्कैन करने पर छात्रों का नाम आ जाता था. इससे छात्रों को लगता था कि उन्हें सही दस्तावेज मिल गए हैं, और वे इन सर्टिफिकेट्स को नौकरी के लिए आवेदन करने के वक्त लगा देते थे. 

जब विभागों में इनकी जांच होती थी, तो सच्चाई सामने आती थी. नतीजा यह होता कि छात्र न केवल अपनी नौकरी गंवा बैठते थे, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो जाती थी.

यह भी पढ़ें: काला साया, सोना और तांत्रिक… लाल कपड़ा और हांडी के बहाने 33 लाख की ठगी की सनसनीखेज कहानी!

कोडरमा पुलिस को ऐसे छात्रों की शिकायतें मिल रही थीं, जिन्होंने मुकेश यादव के जाल में फंसकर पैसे गंवाए थे. पुलिस ने साइबर टीम की मदद से तहकीकात शुरू की और आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी. आखिरकार, उसे तिलैया इलाके के एक किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मुकेश यादव के पास से कई सबूत जब्त किए, जिनमें लैपटॉप, मोबाइल फोन और फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के उपकरण शामिल थे. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अब तक वह 120 से अधिक छात्रों को ठग चुका है.

कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि यह आरोपी न केवल झारखंड, बल्कि अन्य राज्यों के छात्रों को भी शिकार बना चुका है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here