Zomato और Blinkit को टक्कर देने आ गया ‘डिलीवरी वाला’, ऑर्डर देते ही मिनटों में पहुंचेगा सामान, 2 दोस्तों का कमाल

0
12



Last Updated:

इन लोगों ने जोमैटो और ब्लैंकेट दोनों को एक में कंबाइंड करके काम शुरू किया है. क्योंकि जोमैटो सिर्फ खाना डिलीवर करता है, जबकि ब्लैंकेट ग्रोसरी आइटम लेकिन यहां ‘डिलीवरी वाला’ दोनों साथ-साथ डिलीवरी करते हैं.

मधुबनी. मधुबनी जिले में दो युवा मित्र रजनीश और सुधांशु ने ब्लैंकेट और जोमैटो की तरह ही फास्ट डिलीवरी (डिलीवरी वाला) के नाम से एक स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत की है. यह पूरे जिला में और आसपास के क्षेत्र में चाहे वह ग्रोसरी आइटम हो, खाने पीने का सामान, साग सब्जी, रेस्तरां फूड तमाम सारी चीजें कुछ ही मिनटों में घर तक पहुंचा देते हैं, वो भी बाजार मूल्य (price) पर.

सुधांशु ठाकुर और रजनीश कुमार कर्ण दोनों की शुरुआती पढ़ाई मधुबनी से हुई है. दोनों ने आगे की पढ़ाई बाहर रह कर की है. दोनों दोस्तों ने CA कंप्लीट कर कुछ टाइम जॉब की. उसके बाद उनकी रुचि स्टार्टअप में थी और दोनों मित्र ने मिलकर ‘डिलीवरी वाला’ की शुरुआत की… जिसके जरिए वे घर-घर तक सामान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. दोनों ने मिलकर मधुबनी को चुना है क्योंकि मधुबनी एक छोटी जगह है और उनका अपनी मातृभाषा और मातृ क्षेत्र के प्रति एक अलग जुड़ाव है.

बड़ी कंपनी से कुछ हट कर
वे लोकल 18 को बताते हैं कि मधुबनी में लगभग 3 महीने पहले इसकी शुरुआत की है और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी आ रही है. धीरे-धीरे लोग जुड़ रहे है और ऑर्डर करके सामान मांगा रहे हैं. वे बताते हैं कि दिन प्रतिदिन मांग बढ़ती जा रही है. हर दिन नया कस्टमर जुड़ रहा है. मधुबनी की हर छोटी या बड़ी किसी दुकान की मिठाई खाना चाहते, या किसी दुकान का समोसे ट्राई करना चाहते हैं, रेस्तरां का फूड हो, मिठाई या फिर सब्जी, आटा, चावल दाल कुछ भी हो सब कुछ घर बैठे आपके पास पहुंचता है.

CA के बावजूद टेक का काम किया
दरअसल, दोनों सीए (CA) हैं, लेकिन टेक (technology) की भी नॉलेज ली है. CA के बावजूद दोनों ने डिलीवरी वाला (https://www.deliverywala.store) के नाम वेबसाइट डिजाइन की है. रजनीश और सुधांशु ने पहले खुद घर-घर जाकर सामान डिलीवर किया. अब जाकर उन्होंने डिलीवरी बॉय रखा है और अधिक ऑर्डर आता तो खुद डिलीवरी करने चले जाते हैं.

आगे का बड़ा सॉलिड प्लान
स्टार्टअप को आगे बढ़ने का प्लान बहुत बड़ा है. शुरुआती टाइम है जिसमें मधुबनी के स्टेशन से 5 किलोमीटर चारों तरफ यह डिलीवरी करते हैं. घर तक पहुंचाने का ₹25 डिलीवरी चार्ज ले रहे हैं, वहीं अगर 500 से अधिक का समान है तो डिलीवरी चार्ज बिल्कुल मुफ्त है. एक साथ बहुत सारे सामान घर बैठे मंगा सकते हैं, साथ ही आने वाले समय में यह दवा भी रखेंगे.

homebusiness

Zomato और Blinkit को टक्कर देने आ गया ‘डिलीवरी वाला’, 2 दोस्तों का कमाल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here